Dr Harsh Vardhan Retires From Politics: भारत के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. BJP सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए राजनीति को अलविदा कहा. बता दें कि डॉ हर्षवर्धन इस वक्त दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं. वो यहां से दो बार चुनाव जीते हैं. 2014 और 2019 में उन्होंने जीत हासिल की थी, लेकिन बीजेपी ने इस बार उनका पत्ता काट दिया. BJP ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) को टिकट दिया है. डॉ हर्षवर्धन ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने के अगले ही राजनीति छोड़ दी.
मेडिकल प्रैक्टिस शुरू करेंगे हर्षवर्धन
डॉ हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए राजनीति के बाद अपना आगे का प्लान बताया. उन्होंने दोबारा मेडिकल प्रैक्टिस शुरू करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: 'यूपी और बिहार मिलकर 120 हराओ, भाजपा हटाओ', पटना में बोले अखिलेश यादव