Harish Rawat Summoned: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड (Uttarakhand) चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बुधवार को अपनी नाराजगी वाले ट्वीट्स से सनसनी मचा दी थी. पर बुधवार को 'हाथ पैर बांधे जाने' की शिकायत करने वाले पूर्व सीएम रावत गुरुवार को डैमेज कंट्रोल मोड में दिखे. उन्होंने लिखा- ''मेरा ट्वीट रोजमर्रा जैसा ही ट्वीट है, मगर आज अखबार पढ़ने के बाद लगा कि कुछ खास है, क्योंकि भाजपा और आप पार्टी को मेरी ट्वीट को पढ़कर बड़ी मिर्ची लग गई है और इसलिए बड़े नमक-मिर्च लगाए हुए बयान दे रहे हैं.''
Harish Rawat का कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना, कहा- उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं
आपको बता दें कि हरीश रावत (Harish Rawat) को कांग्रेस आलाकमान ने दिल्ली तलब कर लिया है. खबर है कि उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को भी बुलाया गया है. शुक्रवार को हाईकमान के साथ उत्तराखंड के इन नेताओं की बैठक होनी है, खबर है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मीटिंग में रहेंगे.
आपको बता दें क बुधवार को हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें काम करने की आजादी नहीं दी जा रही, और इसलिए उनके मन में राजनीति से आराम करने का विचार भी आ रहा है. उनके ये ट्वीट हाईकमान से उनकी नाराजगी के रूप में देखा गया तो वहीं इनपर भाजपा और आप को निशाना साधने का पूरा मौका मिल गया.