जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है गुजरात चुनाव भी नजदीक आ रहा है. ऐसे में हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की कोशिश है कि अपने शीर्ष नेताओं को चुनावी मैदान में उतार कर फायदा उठाया जाए. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने धुंआधार रैलियां की. अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत उनके अगुवाई में चल रही भारता जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर सियासी हमला बोला. उन्होंने आरोप भरे शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को सिर्फ तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज गुजरात पहुंचे हैं. यहां वे एक ही दिन में तीन जनसभाओं के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यहां मोरबी में अपने भाषण में सीएम योगी ने बीते दिनों हुए भीषण हादसे का भी जिक्र किया. योगी ने मोरबी में पुल गिरने के हादसे में मरे लोगों को श्रद्धांजली दी और कहा कि मोरबी की जनता के साथ भाजपा खड़ी है. उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का विसर्जन कर देना चाहिए.
अनुराग ठाकुर ने भी आज गुजरात में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान अनुराग ठाकुर ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि आखिर क्यों गुजरात में एक बार फिर से भाजपा की सरकार ही चाहिए. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, "क्यों चाहिए फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आप याद करो जब कांग्रेस का शासन था कोई साल ऐसा नहीं था जब यहां दंगे ना हुए हों. आज के युवा जो 20, 22, 24 या फिर 30 साल के हों उन्हें भी याद नहीं होगा कुछ याद नहीं होगा. क्योंकि गुजरात ने पिछले 20-22 सालों में दंगे नहीं देखे. जब से आपने भाजपा की सरकार चुनी है तब से यहां शांति और भाईचारे के साथ निवेश, इंडस्ट्री और रोजगार आया. और गुजरात नंबर वन बन गया. जब गुजरात आगे बढ़ता है तो हिंदुस्तान आगे बढ़ता है."
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Elction: चुनाव से पहले BJP ने जारी किया आप नेता का स्टिंग वीडियो, AAP नेता ने दिया जवाब