गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार उत्तराखंड की तर्ज पर यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है. सूत्रों के मुताबिक सरकार एक कमेटी गठित करने जा रही है जो समान नागरिक संहिता की राज्य में संभावना तलाशेगी और इससे जुड़े दूसरे पहलुओं का अध्ययन करेगी. ये कमेटी हाईकोर्ट के रिटार्यड जज की अध्यक्षता में गठित की जा सकती है.
Maharashtra: शिंदे सरकार ने विपक्षी गठबंधन MVA के कई नेताओं की सुरक्षा हटाई, विपक्ष ने साधा निशाना
जानकारों के मुताबिक गुजरात में 1 या 2 नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. ऐसे में गुजरात में आचार संहिता लागू को जाएगी. इसलिए गुजरात सरकार जल्दी में है और उत्तराखंड की तर्ज पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करना चाहती है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड की घोषणा की गई थी और बीजेपी की सरकार सत्ता में आने के बाद इसे लागू भी किया गया था.