Gujarat News: गुजरात के एक बीजेपी विधायक (BJP MLA) की फेसबुक पोस्ट पर हंगामा खड़ा हो गया है. बीजेपी विधायक योगेश आर पटेल ने फेसबुक पेज पर यह लिख दिया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आंतकी शाखा के सदस्य थे. हालांकि बीजेपी MLA को अपनी गलती का अहसास जल्द ही हो गया.
कुछ यूजर्स ने शब्दों के इस्तेमाल में हुई गड़बड़ी की ओर विधायक जी का ध्यान दिलाया और उन्हें सतर्क किया. इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पोस्ट को हटा दिया लेकिन तब तक बवाल बढ़ चुका था. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात यूनिट के अध्यक्ष इसुदन गढ़वी ने इस पोस्ट की आलोचना की और योगेश पटेल से माफी की मांग कर डाली.
हालांकि, योगेश आर पटेल ने इस गलती के लिए ट्रांसलेशन में गलती को जिम्मेदार बताया और माफी भी मांग ली.
ये भी देखें- Dhirendra Shastri को मिला बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का समर्थन, बोले- क्यों दरगाह पर नहीं उठाते सवाल?