गुजरात (Gujarat) चुनाव से पहले प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने ऐलान किया है कि स्कूलों में बच्चों को भगवत गीता (Bhagwat Geeta) पढ़ाया जाएगा. इस बाबत गुजरात सरकार ने पूरी रूप रेखा भी तैयार की है. जिसके तहत फर्स्ट फेज में 6वीं से 12वीं तक के बच्चे गीता के श्लोक और मर्म को समझेंगे. नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के सभी स्कूल बच्चों को भगवत गीता के सिद्धांत और मूल्य पढ़ाएंगे. इसके साथ ही पहली और दूसरी क्लास के लिए अंग्रेजी सब्जेक्ट शुरू करने का भी फैसला लिया गया है, जिससे बच्चे शुरुआत से ही गुजराती के अलावा अंग्रेजी में भी निपुण हो सकें.
ये भी पढें: संजय दत्त ने Pervez Musharraf से क्यों की मुलाकात? तस्वीर देख फैंस पूछ रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए स्कूल सिलेबस में गीता को शामिल करने को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि गुजरात में करीब 27 साल बीजेपी की सरकार है जिसमें अकेले पीएम मोदी 13 साल तक प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात में सत्ता संभाल चुके हैं.