गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) पूर्व में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को चुनावी सभा के दौरान काले झंडे (Black flags) दिखाने का वीडियो सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओवैसी AIMIM के उम्मीदवार वसीम कुरैशी के लिए वोट मांगने सूरत पहुंचे थे जहां सभा के दौरान उन्होंने जैसे ही बोलना शुरू किया तो कुछ युवकों ने मोदी-मोदी (Modi-Modi) के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. नारेबाजी कर रहे युवाओं ने इस दौरान वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. वहीं इस घटना पर मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि आज मोदी-मोदी पूरा देश बोलता है
गौरतलब है कि इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी और AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने वंदे भारत ट्रेन में उनपर हमला होने की भी बात कही थी. वंदे भारत ट्रेन के टूटे शीशों के साथ कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. बकौल वारिस पठान ये हमला तब किया गया जब वो अपने कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार करने सूरत के लिंबायत जा रहे थे.