गुजरात (Gujarat) के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में टूट के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार और सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) गुजरात में कांग्रेस के विधायकों को लुभाने की जुगत में लगी है.
उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया कि भाजपा, कांग्रेस के दस विधायकों पर डोरे डाल रही है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी को भी टैग किया और सतर्क रहने को कहा. संयम लोढ़ा बोले कि मैंने कांग्रेस आलाकमान को गुजरात की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
ये भी देखें । Karnataka : हिजाब विवाद के बाद भगवद् गीता पर बहस, जानें क्या है मामला?