यूपी चुनाव में शिकस्त के बाद AIMIM को एक और बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में जमानत बचाने वाले पार्टी के एकमात्र कैंडिडेट शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Shah Alam alias Guddu Jamali) ने पार्टी से किनारा कर लिया है. वह वापस बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) लौट गए हैं.
आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट (Azamgarh Mubarakpur Seat) से शाह आलम (गुड्डू जमाली) का नाम यूपी चुनाव में उनकी संपत्ति की वजह से चर्चा में आया था. 2017 में उनकी सम्पत्ति 118.76 करोड़ थी जो 2022 तक बढ़कर 195.85 करोड़ हो गई थी. यह जानकारी उनके चुनावी हलफनामे से मिली थी. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM (Asaduddin Owaisi's Party AIMIM) ने 100 से ज्यादा प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन जमानत सिर्फ गुड्डू जमाली की ही बची.
गुड्डू जमाली 2017 में बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वह आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से चुनाव जीते थे. लेकिन 2022 में वह चौथे नंबर पर रहे. जमाली को 36419 वोट मिले. इस सीट से एसपी को जीत मिली, जबकि बीएसपी दूसरे, बीजेपी तीसरे स्थान पर रही.