GST Rates Hike: देशभर में बढ़ती महंगाई और जीएसटी (GST) के नियमों में बदलाव के बाद विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में जुट गया है. अब विपक्ष के साथ-साथ बीजेपी (BJP) के सांसद भी खुद की सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सोमवार को महंगाई के मुद्दे पर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है. रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा. जब ‘राहत’ देने का वक्त था, तब हम ‘आहत’ कर रहे हैं." इस पहले वरुण गांधी अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं. वरुण गांधी ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों की आत्महत्या को लेकर एक ट्वीट किया था.
ये भी पढ़ें: कलयुग के श्रवण कुमार! बूढ़े मां-बाप को कांवड़ में बिठाकर 'बाबा धाम' यात्रा पर निकले बेटा-बहू, देखें VIDEO
राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरा
उधर, अखिलेश यादव ने भी जीएसटी में बदलाव को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज से आटा, दही, पनीर से लेकर ब्लेड, शार्पनर, एलईडी, इलाज, सफ़र सब पर GST की जो मार आम जनता पर पड़ी है उससे दुखी होकर GST का एक नया भाव-अर्थ सामने आया है… ‘गयी सारी तनख़्वाह’ वरुण गांधी और अखिलेश यादव के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी और जीएसटी का मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उच्च कर, कोई नौकरी नहीं, दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे नष्ट किया जाए, इस पर बीजेपी का मास्टरक्लास.
ये भी पढ़ें: Mohammed Zubair को 'सुप्रीम' राहत, UP पुलिस को 5 FIR पर कार्रवाई नहीं करने का दिया आदेश
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला
बता दें कि सोमवार को सदन में विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. राज्यसभा में सत्र शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर हंगामा कर दिया. जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. गौरतलब है कि केद्र सरकार ने 18 जुलाई से जीसटी की दरों में बदलाव किया है. जिसके बाद अब पैकेज्ड मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और दूसरे अनाज पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी.