Parliament Special Session: पीएम मोदी ने पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजिक एक विशेष कार्यक्रम में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि- इसी संसद में कई अहम कानून पास किए गए. इसी संसद में तीन तलाक कानून पास कर मुस्लिम बेटियों को न्याय दिलाया गया.
यहां भी क्लिक करें: MP's Photo Shoot: पुरानी संसद से विदाई लेते समय सांसदों का फोटो शूट, देखें Video
पीएम मोदी ने कहा कि- चाहे दहेज रोकथाम कानून हो, आतंक से लड़ने के लिए कानून हो या हम ट्रांसजेंडर के लिए नौकरी हो, इसी संसद में ये सभी महत्वपूर्ण कानून पास हुए. पीएम आगे बोले- इस संसद में 4 हजार से अधिक कानून पेश किए.