Manoj Jha in Rajysabha: राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति (Presidetn) के अभिभाषण पर बोलते हुए आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने देश के संवेदनशील मुद्दों को राष्ट्रपति के अभिभाषण शामिल नहीं किए जाने पर निशाना साधा.
इसके साथ ही उन्होंने पटना में छात्रों पर हुए विरोध प्रदर्शन और लाठीचार्ज के मुद्दों को भी उठाया. सांसद ने कहा कि क्या राष्ट्रपति टीवी पर चलने वाली तस्वीरें नहीं देखते, सोशल मीडिया नहीं चलाते और अपने सलाहकारों से बात नहीं करते? फिर क्यों उनके अभिभाषण में सांवेदनशील मुद्दे नहीं हैं.