कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर सलमान खान, अनिल कपूर और अन्य फिल्म कलाकारों के साथ डांस करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया, ''वो जश्न मना रही हैं, ठुमके लगा रही हैं, ये उचित नहीं है...''
इस पर टीएमसी ने कड़ा पलटवार किया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जिन्होंने मनरेगा और आवास योजना का फंड रोक रखा है वो उचित और अनुचित बता रहे हैं.
बता दें कि कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मंगलवार (5 दिसंबर) को शुरू हुआ था जो 12 दिसंबर तक चलेगा. उद्घाटन में सीएम ममता की ओर से किए गए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
इस पर टीएमसी ने कड़ा पलटवार किया है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि जिन्होंने मनरेगा और आवास योजना का फंड रोक रखा है वो उचित और अनुचित बता रहे हैं. गिरिराज सिंह की टिप्पणी पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट में कहा, ''गैर माननीय मंत्री गिरिराज सिंह, भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के बारे में आपकी शर्मनाक स्त्री द्वेषपूर्ण टिप्पणियों से आपकी कुत्सित विकृत मानसिकता की गंध आती है. हां, हमें जश्न पसंद है, हमें अपने ठुमके पसंद हैं, हम उसका जश्न मनाते हैं, बीजेपी बंगाल पर कभी शासन नहीं कर सकती.''