Mahua Moitra Case: महुआ मोइत्रा का बचाव करते हुए जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने शुक्रवार को कहा कि वो खुद लोकसभा की वेबसाइट पर सवाल अपलोड नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता है. बता दें कि गिरधारी यादव लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सदस्य हैं. यादव उन विपक्षी सांसदों में से हैं जिन्होंने महुआ मोइत्रा से व्यक्तिगत और अप्रासंगिक प्रश्न पूछे जाने का आरोप लगाते हुए कमेटी की बैठक से वॉक आउट किया था.
गिरधारी यादव ने सवाल किया कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को क्यों पूछताछ के लिए बुलाया गया था जबकि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को नहीं बुलाया गया. उन्होंने ये बात लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बहस में हिस्सा लेते हुए कही.