General Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के बिगुल बज चुका है. इस बीच चुनाव के दौरान हिंसा रोकने और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए लोगों के हथियार जमा करवाए जा रहे हैं.
इस कड़ी में जम्मू प्रशासन ने लोकसभा चुनावों की घोषणा के मद्देनजर सोमवार को 4,914 लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने-अपने हथियार पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य के नेतृत्व में एक जांच कमेटी ने 4,914 हथियार लाइसेंसों की जांच की और हथियार धारकों को आगामी लोकसभा चुनावों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने हथियार जमा करने का निर्देश दिया.
बता दें कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजें 04 जून को घोषित किए जाएंगे..