भारतीय सेना (Indian Army) की चीन के साथ हिंसक झड़प की खबरों के बीच विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इस कड़ी में अब कांग्रेस नेता गौरव गोगोई (Congress leader Gaurav Gogoi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
'रक्षा मंत्री और गृहमंत्री के पीछे छिप रहे हैं पीएम मोदी'
असम के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे गौरव गोगोई ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री का बयान अलग है और गृह मंत्री कुछ और बोल रहे हैं. ऐसे में सरकार देश को क्या संदेश देना चाहती है? उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री और गृहमंत्री के पीछे पीएम मोदी छिप रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna Protest: पटना में शिक्षक बहाली को लेकर बवाल, पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज
9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई थी झड़प
बता दें कि 9 दिसंबर को भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हिंसक झड़प हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 6 भारतीय सैनिक घायल हो गए थे. जबकि चीन के 20 से अधिक सैनिकों के घायल होने की खबर है.