G-20 Summit: केंद्र सरकार जोर-शोर से जी-20 शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी है. उधर कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि जी-20 शिखर सम्मेलन सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है.
कांग्रेस नेता, जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि- '18वां शिखर सम्मेलन एनडीए की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक को उजागर कर रहा है क्योंकि वह संचालन करने में विफल रही है.'
यहां भी क्लिक करें: राहुल गांधी ने रुस-यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका को लेकर दिया बड़ा बयान
जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि- दशकीय जनगणना जो 2021 में होने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं होने से अनुमानित 14 करोड़ नागरिकों को उनके भोजन के अधिकार से बाहर रखा गया है.
कांग्रेस ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) को 'कोई डेटा उपलब्ध नहीं' करार देते हुए कहा कि भारत को छोड़कर हर जी20 देश ने सीओवीआईडी-19 के बावजूद जनगणना करने में कामयाबी हासिल की है, जनगणना कराने में सफल न होना देश के इतिहास में एक बहुत बड़ी विफलता है.