G-7 Summit: G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली (Italy) रवाना हो गए हैं. तीसरे कार्यकाल में पीएम पद की शपथ लेने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा है. Italy में लैंड करते ही पीएम मोदी सबसे पहले इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से द्विपक्षीय बातचीत करेंगी. मोलोनी के अलावा पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, जापान के पीएम जैसे अन्य हस्तियों के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान व्यापार के अलावा रणनीतिक मसलों पर भी बातचीत होने की संभावना है. खबर ये भी है कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात कर सकते हैं.
बता दें कि G7 समिट ऐसे वक्त में हो रहा है, जब दुनिया दो भीषण सशस्त्र संघर्षों (रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास) से रूबरू है. यह भी देखना दिलचस्प हो कि इन दोनों टकराव को खत्म करने को लेकर G7 समिट में कोई ठोस पहल होती है या नहीं.
इटली के टाइमिंग के मुताबिक, PM का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-
10:45-11:10 बजे: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
11:10-11:30 बजे: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता.
13:30 बजे: G7 समिट वेन्यू बोर्गो इम्नेजिया में आगमन.
13:45 बजे: इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन.
14:00-17:30 बजे: G7 आउटरीच सेशन.
17:30-17:45 बजे: फैमिली फोटो सेशन.
17:50-18:15 बजे: जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ द्विपीक्षीय वार्ता.
18:20-18:40 बजे: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
18:40-19:30 बजे: स्पेशल मीटिंग.
19:30-19:55 बजे: जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
20:30-21:30 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्ट करेंगी.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तार हो सकते हैं Karnataka के पूर्व सीएम BS Yediyurappa, यौन उत्पीड़न केस में फंसे