भारत(INDIA) के पास अध्यक्षता आने के बाद पहली बार होने जा रही G-20 शेरपा बैठक की तैयारियां पर्यटन विभाग (tourism department)द्वारा लगभग पूरी कर ली गई है. इसमें 40 से ज्यादा देशों के शेरपा उदयपुर (Udaipur)आ रहे हैं. उनका पहुंचना जारी है. शाम को ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. उदयपुर में हो रही इस बैठक में आने वाले अलग अलग देशों के शेरपा, राजदूत और वरिष्ठ प्रतिनिधियों की पारम्परिक तरीके से अगवानी की जा रही है. उन्हें राजस्थान की मशहूर दालबाटी(Dalbati) के अलावा तरह तरह के पकवान परोसे जाएंगे .
ये भी पढ़े:: राजस्थान में 'भारत जोड़ो यात्रा' की एंट्री आज, गहलोत और पायलट गुट में पोस्टर वॉर जारी
भारत में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित होगी
आपको बता दें राज्य के पर्यटन विभाग ने शेरपा बैठक में आने वाले मेहमानों के एयरपोर्ट पर स्वागत से लेकर चार से सात दिसम्बर तक अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों (cultural programs)का आयोजन भी किया है. बता दें कि भारत में 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जा रही हैं.
ये भी देखे:वोट नहीं डाल पाये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष! वोटर लिस्ट में नाम ना होने का किया दावा