कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Asif Mohammad Khan)को पुलिस के साथ बदसलूकी और धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई(PTI) के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बिना राज्य चुनाव आयोग की इजाजत के सभा करने पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान तैश में आए पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने शाहीन बाग इलाके के एक पुलिस अधिकारी को गाली दे दी. घटना के वक्त तैय्यब मस्जिद के सामने करीब 20-30 की संख्या में लोग मौजूद थे, इनलोगों को ही वो संबोधित कर रहे थे.
ये भी देखे: निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट के साथ नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो पर मचा बवाल
आसिफ खान ने की पुलिस से बदसलूकी
दरअसल, आसिफ खान शाहीनबाग (Shaheen Bagh) में एक नुक्कड़ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे कि उसी बीच एक एसआई (SI) ने चुनाव आयोग (Election Commission) की अनुमति के बारे में पूछा. एसआई की इस बात पर आसिफ खान आग बबूला हो गए और उनके साथ बदसलूकी की. पूर्व विधायक ने ना केवल गाली गलोच की बल्कि धक्का-मुक्की की और अधिकारी को कहा कि वो उसे भूत बना देंगे.
ये भी पढ़े:अखिलेश से कह दिया है, अब चाहे जो हो साथ रहेंगे', शिवपाल का बड़ा बयान