उत्तर प्रदेश के आयुष घोटाले (ayush scam) में जांच कर रही STF की टीम पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी से पूछताछ करेगी. STF की टीम पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी(Dharam Singh Saini) से उनके पूर्व सचिव राजकुमार दिवाकर के बयान के आधार पर पूछताछ करेगी. दरअसल, राजकुमार दिवाकर ने एसटीएफ को दिए बयान में कहा था कि आयुष कॉलेज को मान्यता देने के लिए मंत्री धर्म सिंह सैनी को 1 करोड़ 60 लाख की घूस मिली थी.
ये भी देखे: अग्निवीरों की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए
NEET 2021 की परीक्षा से जुड़ा है मामला
दरअसल, यह पूरा मामला NEET 2021 की परीक्षा से जुड़ा है, जिसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई थी. असल में इस परीक्षा में कम मेरिट के 891 छात्रों को उत्तर प्रदेश के आयुर्वेदिक होम्योपैथिक (ayurvedic homeopathic)और यूनानी कॉलेज में एडमिशन दिया गया था.
ये भी पढ़े:CM Mamta Banerjee पर बन रही है बायोपिक फिल्म, सिंगुर आंदोलन से कन्याश्री प्रोजेक्ट तक की दिखेगी छवी