मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी करना BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा (BJP spokesperson Nupur Sharma) को भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. उनके खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने FIR दर्ज कर ली है. उनके बयान से नाराज होकर सुन्नी बरेलवी संगठन रजा अकादमी ने शिकायत की थी जिसके बाद FIR दर्ज की गई है. नुपुर पर कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. कथित तौर पर उन्होंने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Controversial Remark) कर दी थी जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और दूसरे धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
'रेप और सिर काटने की मिली धमकी'
इस मामले के बाद से नुपुर शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार दुष्कर्म और गला काटकर हत्या करने की धमकियां मिल रही हैं. नुपुर ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा कि उनकी मां, बहन और पिता को जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मिल रही हैं.