दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' से लेकर, आप नेताओं के ठिकानों पर हुई केंद्रीय जांच एजेंसियों की छापेमारी और फ्रीबीज के मुद्दे का जिक्र किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि जो भी नेता ये कहें कि 'फ्रीबीज' नहीं होना चाहिए, समझो वो गद्दार है.
कान्हा ने कई राक्षसों का वध किया
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बीज है, अब यह पेड़ बनेगा. दिल्ली और पंजाब में यह बीज पेड़ बन चुका है. गुजरात में भी अब यह पेड़ बनने वाला है. केजरीवाल ने कहा कि डेढ़ साल पहले 27 बीज गुजरात मे बोये थे. इतनी तेजी से दुनिया में किसी भी पार्टी का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि कृष्ण को बचपन में कान्हा कहते थे और कान्हा ने कई राक्षसों का वध किया था. हम भी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई का वध कर रहे हैं.