जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)का बयान इनदिनों सुर्खियों में है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए फारूक अबदुल्ला ने कहा है कि भगवान राम(lord ram) सिर्फ हिंदुओं के भगवान नहीं हैं. भगवान राम हर व्यक्ति के भगवान हैं. फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या किसी और समुदाय का व्यक्ति हो. उन्होने कहा कि अल्लाह सिर्फ मुसलमानों का रब नहीं है, वह सबका है. ये बातें उन्होने उधमपुर में आयोजित पैंथर्स पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कहीं.
ये भी देखे: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश के आसार, पंजाब-हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी
फारूक ने साधा बीजेपी पर निशाना
इससे पहले बीते दिनों अब्दुल्ला ने घाटी में गैर-बीजेपी दलों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा था कि समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए. डर और नफरत की राजनीति नई नहीं है.