Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, तो कई नेता किंग बनकर उभरे. कई नेताओं के जीत का मार्जन बेहद कम रहा है. लेकिन आखिर में जो जीता वहीं सिकंदर वाली बात सही है.
कर्नाटक में इन बड़े चेहरों की जीत
- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के सीनियर नेता दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर सीट पर मात्र 105 वोटों से जीत ली है. गुंडू राव ने बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी सप्तगिरी गौड़ा के साथ करीबी मुकाबले में हराया. उनके सप्तगिरी गौड़ा ने फिर से वोटों की गिनती के लिए अनुरोध किया लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने मना कर दिया.
- कर्नाटक चुनाव में डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर दी है. डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने राजस्व मंत्री आर अशोक को हराया.
- चामराजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी है. जो निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल मतों का 2.94% था. सीट पर 2018 में INC का वोट शेयर 45.46% था.
यहां भी क्लिक करें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की बहुमत से शानदार जीत, पार्टी में जश्न का माहौल