Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया. उनके वकील ने यह जानकारी दी. महुआ के वकील शादान फरासत ने कहा कि टेलीग्राफ लेन पर महुआ मोइत्रा के बंगले 9बी को शुक्रवार सुबह 10 बजे खाली कर दिया गया. बेदखल की कोई कार्रवाई नहीं हुई.
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में संपदा निदेशालय ने महुआ मोइत्रा को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा था. मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित किया गया था.
महुआ मोइत्रा को गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने संपदा निदेशालय के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और उनसे सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा.
जस्टिस गिरीश कठपालिया ने कहा कि कोर्ट के समक्ष किसी विशेष नियम का उल्लेख नहीं किया गया है, जो सदस्यता रद्द होने पर सांसदों को सरकारी आवास से बेदखल करने से संबंधित हो.