सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के Exit Polls और EVM में धांधली के आरोपों पर बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में यूपी के मंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने कहा कि जब-जब ये लोग चुनाव हारते हैं तो ईवीएम पर ही ठीकरा फोड़ते हैं, जनता भी जानती है कि ये इनकी पुरानी आदत है. सूबे के मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा कि EVM पर सवाल उठाकर वो अपनी हार को स्वीकार कर रहे हैं. बीजेपी नेता जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाना अखिलेश यादव का एक गैर जिम्मेदाराना बयान है. गौरतलब है कि मंगलवार को सपा चीफ अखिलेश यादव ने वाराणसी के डीएम पर उम्मीदवारों को बिना बताए EVM ले जाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें । UP Election 2022 : EVM विवाद पर राजभर की धमकी- वाराणसी के DM-कमिश्नर के हटने तक नहीं होने देंगे काउंटिंग