Owaisi on Rahul: राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर दिए गए बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने प्रतिक्रिया दी है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi USA Visit) के बयान को गैर वाजिब बताया है. ओवैसी बोले- आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं. ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- 'उनकी सरकार के दौरान ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं. सिक्खों के साथ खून से होली खेली गई. छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है और धर्म संसद होता है.'
दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका का यात्रा पर हैं और इस दौरान राहुल गांधी से भारत में मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा- 'जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं.' राहुल ने कहा कि इसीलिए वो मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Owaisi Challenge to Centre: जानिए,ओवैसी ने क्यों कहा तेलंगाना के बजाय चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करे केंद्र