Electoral bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड में जो खुलासे किए हैं उसमें टीएमसी को लेकर चौकानेवाली बात सामने आयी है. दरअसल तृणमूल कांग्रेस 2019 और 2024 के बीच चुनावी बांड के माध्यम से धन प्राप्त करने वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. उसने इस अवधि के दौरान कुल 1,609 करोड़ रुपये के बांड भुनाए.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ममता-बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा बॉन्ड से प्राप्त आय में वृद्धि हुई. अखबार ने बताया कि टीएमसी ने अक्टूबर-नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच 43.4 करोड़ रुपये के बॉन्ड भुनाए. अप्रैल 2021 में उसने 55.44 करोड़ रुपये के बॉन्ड भुनाए.
टीएमसी ने मई में चुनाव जीता और जुलाई 2021 में उसने कुल 107.56 करोड़ रुपये के बांड भुनाए. अक्टूबर 2021 में यह आंकड़ा बढ़कर 141.92 करोड़ रुपये और जनवरी 2022 में 224 करोड़ रुपये हो गया.
चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी
ये रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 14 मार्च, 2024 को जारी आंकड़ों पर आधारित है. जिसमें 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 के बीच की अवधि के आंकड़ों की जानकारी दी गई थी.
Electoral Bond खरीदने वाली टॉप 5 में से 3 कंपनियों पर ED और IT ने कसा था शिकंजा, जानें इनके नाम