Sanjay Singh ED Remand: दिल्ली के शराबनीति घोटाला मामले (Delhi liquor policy case) में प्रवर्तन निदेशालय AAP सांसद संजय सिंह पर और भी ज्यादा सख्त होती जा रही है. कोर्ट द्वारा रिमांड पर लिए जाने के बाद अब ईडी ने उनके दो करीबियों को समन भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सर्वेश मिश्रा (Sarvesh Mishra) और विवेक त्यागी (Vivek Tyagi) को शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसी खबरें हैं कि प्रवर्तन निदेशालय विवेक त्यागी और सर्वेश शुक्ला को संजय सिंह के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.
यहां भी क्लिक करें: Sanjay Singh: राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले के बाद क्या बोले सासंद संजय सिंह?
ईडी सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आप सांसद संजय सिंह के कहने पर ही सर्वेश मिश्रा को एक करोड़ रुपये मिले थे. दरअसल, दोनों करीबियों के यहां ईडी ने कुछ वक्त पहले रेड भी डाली थी.
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में आरपी दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora) की गवाही के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को घंटों पूछताछ के बाद उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां ईडी को संजय सिंह की 5 दिन की रिमांड मिली है.