Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट यानि ईडी की टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची है. मुख्यमंत्री के घर में कई ACP रैंक के अधिकारी मौजूद हैं. सीएम आवास के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से भी झटका लगा है. हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई है. ED के नौंवे समन को केजरीवाल ने कोर्ट में चुनौती दी थी. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से सबूत मांगे. जिसके बाद ईडी के अधिकारी फाइल लेकर हाईकोर्ट पहुंचे.
हालांकि ईडी ने कोर्ट से कहा है कि वो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए नहीं बल्कि पूछताछ के लिए बुला रहे हैं. कोर्ट ने ईडी को 22 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है.