ED ने TMC नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन जारी किया है. शिक्षक भर्ती घोटाले में ED ने रुजिरा बनर्जी को 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं अभिषेक बनर्जी को 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि इस मामले में पहले ही ED ने अभिषेक बनर्जी को 3 अक्टूबर को अपने माता-पिता के साथ पेश होने के लिए समन जारी किया था लेकिन वो पेश नहीं हुए.
आपको बता दें कि बीते दिनों अभिषेक बनर्जी ने हुगली जिले में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए ED को चुनौती दी थी कि एजेंसी उन्हें या उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके दिखाए. वहीं रुजिरा बनर्जी को यूएई की फ्लाइट में सवार होने से भी रोका गया था.
इस बात पर अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि अगर मुझे, मेरी पत्नी या बच्चों को गिरफ्तार किया जाता है तो भी मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा. मैं दिल्ली का पालतू जानवर नहीं बनूंगा. मैं जनता के अलावा किसी के समक्ष सिर नहीं झुकाउंगा. अभिषेक बनर्जी ने अपनी पत्नि से पूछताछ के मुद्दे पर कहा था कि पिछले 12 महीनों से मेरी पत्नी को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया तो आज अचानक ऐसा क्यों किया गया?
ये भी देखें: केंद्र पर बरसीं महुआ मोइत्रा, बोलीं- महिला सांसदों को सूर्यास्त के बाद पुलिस लाइन में रखा