Mahua Moitra in Trouble: लोकसभा से निष्कासित होने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने FEMA (Foreign Exchange Management Act) से जुड़े एक मामले में उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है. जांच एजेंसी ने महुआ मोइत्रा से 19 फरवरी को नई दिल्ली वाले ऑफिस में पेश रहने को कहा है.
बता दें कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में महुआ मोइत्रा पहले ही संसद से निष्कासित की जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Omar Abdullah ने NDA के साथ जाने की खबरों को बताया साजिश, बोले- NDA से नहीं वास्ता, हमारा अलग रास्ता