महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) पर ED ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. ED ने सुबह करीब 7 बजे मलिक के घर पर छापा (raid) मारा. नवाब मलिक से पूछताछ को लेकर NCP के साथ-साथ शिवसेना भी भड़की हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP को चेतावनी दी है. संजय राउत ने कहा है कि नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं. ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. राउत ने कहा कि हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी. इस बात का ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: Nawab Malik से पूछताछ कर रही है ED, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन मामले में दबिश
वहीं NCP सांसद सुप्रिया सुले ने भी नवाब मलिक पर कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि, कई दिनों से भाजपा के लोग ट्वीट कर रहे थे कि नवाब मलिक और महा विकास अघाड़ी के खिलाफ ईडी का नोटिस आएगा. वे उन्हें बिना किसी नोटिस के सीधे ईडी कार्यालय ले गए. सुप्रिया सुले ने कहा कि पता नहीं उन्होंने कौन सी नई राजनीति शुरू की है. यह महाराष्ट्र का अपमान है.