INX Money Laundering Case: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी (ED) ने कर्नाटक में 11.04 करोड़ रुपये मूल्य की 4 संपत्तियां (तीन चल और एक अचल संपत्ति) कुर्क की हैं, जो कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) और अन्य से जुड़ा हुआ है.
ईडी ने कहा कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है. बयान में कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है. ये मामला आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से 'प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से' कथित रूप से अवैध धन प्राप्त करने से संबंधित है. आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा से सांसद हैं.