Sanjay Singh ED: प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह को 5 दिन की रिमांड पर लिया है. इस दौरान उनसे पहले दिन कई अहम सवाल पूछे गए. गुरुवार को रिमांड के पहले संजय सिंह से ईडी अधिकारियों ने घंटों सवाल पूछे.
इस दौरान ईडी ने आप सांसद के दो करीबियों सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को भी पूछताछ के लिए बुलाया और उनके सामने संजय सिंह से पूछताछ की गई. पूछताछ के लिए बनाई गई ईडी की स्पेशल टीम ने तीनों से बयान लिए.
एबीपी न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद से... 'सर्वेश मिश्रा कौन है. उसे आप कब से जानते हैं?, सर्वेश मिश्रा ने आपके सरकारी आवास पर एक करोड़ रुपये की वसूली क्यों की?, सर्वेश मिश्रा को सरकारी आवास पर पैसा लेने के लिए आपने कहा था? , दिनेश अरोड़ा ने जब आपके आवास पर पैसे भिजवाए, तो क्या आप घर पर थे या नहीं? दिनेश अरोड़ा को आप कब से जानते हैं?, आपको दिनेश अरोड़ा से 2 करोड़ रुपये क्यों मिले?, मनीष सिसोदिया की मुलाकात आपने दिनेश अरोड़ा से क्यों करवाई?' इस तरह के सवाल किए.
यहां भी क्लिक करें: Raghav Chadha Bungalow: AAP सांसद राघव चड्ढा को झटका, खाली करना पड़ सकता है टाइप-7 बंगला
बता दें कि संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहना है. यानि अगले 4 दिन और ईडी संजय सिंह से कई सवालों का जवाब जानने की कोशिश करेगी.
दरअसल, शराब घोटाले में सरकारी गवाह बन चुके दिनेश अरोड़ा के बयान के बाद संजय सिंह का नाम सामने आया है. दिनेश अरोड़ा ने दावा किया है कि संजय सिंह के कहने पर उसने 'आप' के लिए फंड इकट्ठा किए थे.