Chhatisgarh News: सीएम भूपेश बघेल की करीबी और छत्तीसगढ़ सरकार में चर्चित अधिकारी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब ED ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोयला लेवी घोटाले (coal levy scam) में सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) समेत कई आरोपियों की 152 करोड़ 31 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क कर दिया है. (ED attaches properties OF 152 crore).
सौम्या चौरसिया की 21 संपत्तियों को अटैच किया गया है, जबकि सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्तियों को अटैच किया गया है. इसके अलावा आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई की पांच प्रोपर्टी का अटैचमेंट किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Tarn Taran Attack: खालिस्तानी आतंकी ने ली RPG अटैक की जिम्मेदारी, कहा- घर-घर पहुंचा दिया रॉकेट लॉन्चर