West Bengal News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं. शाह ने सियालदह में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. बता दें कि दुर्गा पूजा का यह पंडाल राम मंदिर की थीम पर बना है. गृहमंत्री ने समस्त पश्चिम बंगाल को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन होने से पहले कलकत्ता वालों ने इसका उद्घाटन कर दिया है.
अमित शाह ने कहा कि नौ दिन बंगाल के लिए यह दिवाली से भी बड़ा उत्सव होता है. पूरे बंगाल में पंडाल लगाकर मां की आराधना की जाती है. पूरा देश अलग-अलग स्वरूप में मां की आराधना करता है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज यहां राजनीति की बात करने नहीं आया हूं. हालांकि मैं जल्दी ही राजनीति की बात करने आऊंगा और यहां परिवर्तन होगा.