राहुल गांधी (Rahul gandhi) के सावरकर वाले बयान पर मचे सियासी संग्राम के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri ) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. जब पत्रकारों ने हरदीप सिंह पुरी से विपक्ष के हंगामे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा क्योंकि मैं सावरकर (Savarkar) नहीं हूं... क्या उन्हें पता है कि सावरकर जी का क्या योगदान है ? ये बिल्कुल वैसा है जैसे घोड़ों के साथ गधे की रेस हो रही है.
Parliament adjourned: विपक्ष का हंगामा जारी... फिर स्थगित हुई लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही
पुरी बोले कि कांग्रेस को गंभीरता से आत्ममंथन की जरूरत है कि आखिर कानून व्यवस्था और राजनीति में क्या चलता है, इस तरह का मेलोड्रामा करने की जरूरत नहीं है. पुरी ने कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा दी है और इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन किया गया है.