DMK MP A Raja: 'भारत देश नहीं है...राम भगवान नहीं हैं...रामायण पर भी विश्वास नहीं है...' ये विवादित बयान हैं DMK सांसद ए राजा (A Raja) के. जिन्होंने कोयम्बटूर में हुई एक सभा में ये सब बयान दिए. मौका था तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के जन्मदिन का. लेकिन ए राजा ने अचानक भारत के विरोध में ही बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने, भारत को एक देश मानने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि भारत कभी देश था ही नहीं. इसके साथ ही डीएमके के बडे़ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा ने खुला ऐलान कर दिया कि वो (भगवान) राम के दुश्मन हैं और उन्हें रामायण पर भी भरोसा नहीं है.
भगवान राम पर ए राजा का भद्दा बयान
ए राजा ने तमिल में दिए भाषण में भगवान राम के प्रति जहर उगला है. उन्होंने कहा, 'यदि आप कहते हैं कि यह भगवान है. अगर ये आपका जय श्री राम है, यदि ये आपका भारत माता की जय है, तो हम कभी ऐसा स्वीकार नहीं करेंगे. तमिलनाडु स्वीकार नहीं करेगा. जाओ और कहो, हम राम के शत्रु हैं. मुझे रामायण में आस्था नहीं है, और भगवान राम में भी नहीं. यदि आप कहते हैं कि रामायण मानवीय सद्भाव का नमूना है, जहां चार भाई के रूप में पैदा होते हैं, एक कुरवार भाई के रूप में होते हैं, एक शिकारी भाई के रूप में होते हैं, एक बंदर भाई के रूप में होते हैं, एक और बंदर छठा भाई है, तो आपका जय श्री राम ... है! मूर्खो!'
BJP हुई आग बबूला
ए राजा के ऐसे बयानों के बाद बीजेपी आग बबूला हो गई है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि डीएमके सांसद ने 'भारत के बाल्कनाइजेशन' की मांग की. केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन बोले कि यही वजह थी कि INDI गठबंधन की मुखिया कांग्रेस राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को लोगों ने दिए आलू, कहा- अब सोना दीजिए, BJP ने शेयर किया VIDEO