कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जो नेता सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उनमें से एक डीके शिवकुमार हैं. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. कहा जाता है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को सफतला मिलने पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. कनकपुरा सीट से लगातार 8 बार के विधायक, पार्टी के तारणहार और कांग्रेस में सबसे अमीर नेता डीके शिवकुमार की उपस्थिति काफी जोरदार है. पार्टी को जब भी फंड्स की जरूरत पड़ती है, शिवकुमार वहां खड़े रहते हैं.
कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया डीके शिवकुमार CBI, ED और आयकर विभाग की जांच के दायरे में भी हैं. 104 दिन जेल में बिताने के बाद वो जमानत पर हैं.