Women Reservation Bill: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है. इस बीच एक-एक करके सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद सदन में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बात रख रहे हैं. इस दौरान सपा सांसद और अखिलेश यादव (Dimple Yadav) की पत्नि डिंपल यादव ने भी लोकसभा में इस चर्चा पर हिस्सा लिया. चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सपा की हमेशा से मांग रही है कि पिछड़ा वर्ग महिला तथा अल्पसंख्यक महिला को नारी शक्ति वंदन अधिनियम में शामिल किया जाए और इसमें उनको आरक्षण दिया जाए.
डिंपल ने पूछा- कब होगा जनगणना और परिसीमन?
लोकसभा और विधानसभा में यह महिला आरक्षण बिल तो लागू होगा लेकिन हम पूछना चाह रहे हैं कि राज्यसभा और विधान परिषद में लागू होगा कि नहीं? आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा की नहीं और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में ये लागू हो पाएगा की नहीं? सवाल ये भी है कि जनगणना कब होगा और परिसीमन कब होगा?
गौलतब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण पर अपनी लोकसभा में अपनी बात रखते हुए बिल पर समर्थन का ऐलान कर चुकी हैं. उधर, बीएसपी नेता और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने महिला आरक्षण में ओबीसी और एससी-एसटी महिलाओं के लिए भी अलग से आरक्षण निर्धारित करने की मांग कर चुकी हैं.
बता दें कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने संसद के पटल पर महिला आरक्षण बिल पेश किया था. खबरों के मुताबिक सदन में चर्चा के बाद महिला आरक्षण बिल आसानी से पास हो सकता है.