सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की गूंज संसद में भी सुनाई दी. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ,ब्रायन ने न सिर्फ फिल्म की जमकर तारीफ की बल्कि ये भी कहा कि शाहरुख और उनकी टीम ने वो कर दिखाया जो हम या कोई राजनीतिक दल नहीं कर पाया...इस टीम ने संदेश दिया कि हमें अपने ग्लोबल राजदूतों से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.
ब्रायन ने मंगलवार को ये बातें राज्यसभा में कहीं. TMC सांसद ने कहा- शाबाश सिद्धार्थ आनंद.. शाबाश भारत के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर, शाबाश आप में से जिन्होंने पठान बनाई. हम जो नहीं कर पाए, शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने इस देश को दिखा दिया. उन्होंने कहा- भारत के सबसे बड़े वैश्विक राजदूतों ने बहुत अच्छा काम किया. बहुत अच्छा लगा, जिन्होंने पठान बनाया. जो हम नहीं कर पाए, वो उन लोगों ने कर दिया.