झारखंड के देवघर एयरपोर्ट (deoghar airport ) में सुरक्षा चूक का विवाद बढ़ता जा रहा है. गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (nishikant dubey) और देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ((Deoghar DC Manjunath Bhajantri)) के बीच पहले ट्विटर वॉर (twitter war) हुआ और अब मुकदमों का दौर चल रहा है. पहले एयरपोर्ट के सुरक्षा इंचार्ज डीएसपी सुमन आनंद की ओर से निशिकांत दुबे समेत बीजेपी के 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. अब निशिकांत की ओर से देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली में देशद्रोह समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
सांसद दुबे और डीसी के बीच ट्विटर वॉर
निशिकांत दुबे ने इसके पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उनके खिलाफ 8 झूठे मुकदमे दर्ज कराए थे और उसके बाद चुनाव आयोग ने झारखंड सरकार को देवघर डीसी पद से हटाने का आदेश दिया था. बीजेपी सांसद ने पूछा कि झारखंड सरकार ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? डीसी मंजूनाथ और निशिकांत दुबे के बीच बीते 3 सितंबर को ट्विटर वॉर भी हुआ. दरअसल, निशिकांत ने पहले डीसी देवघर के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर किया, इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया था.
सांसद ने DC पर उठाए सवाल
इसमें लिखा था कि "एयरपोर्ट संचालन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए यात्रियों द्वारा ATC में प्रवेश किया गया. नाइट ऑपरेशन की सुविधा न रहने के बावजूद, यात्रियों की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए क्लीयरेंस के लिए दबाव बनाया गया." इसको शेयर करते हुए निशिकांत दुबे ने लिखा, "यह एक अपराधी का अंदाज है जो जबरदस्ती बिना अनुमति के सुरक्षा घेरा तोड़कर घुसता है. आप एयरपोर्ट के अंदर किस हैसियत से गए? आपको CCTV देखने की इजाज़त किसने दी? मुख्यमंत्री की चमचागिरी करिए व मस्त रहिए."
दिनभर की खबरें पढ़ें यहां क्लिक करें
DC ने एमपी निशिकांत को दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए डीसी ने बताया कि सांसद जी, मैंने एंट्री पास लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल में एंट्री की थी और डीसी देवघर हवाई अड्डे के निदेशक मंडल का सदस्य भी होता है. इसके बाद डीसी ने लिखा कि इस घटना को सक्षम अधिकारियों द्वारा जांच के लिए छोड़ दिया जाना बेहतर है.
सांसद समेत 9 लोगों पर FIR
गौरतलब है कि बीते 31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकांत दुबे, सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोग देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान देवघर एयरपोर्ट के एटीसी में इन लोगों ने जबरन प्रवेश किया और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए जबरन एटीसी क्लीयरेंस लेने की कोशिश की.