Delhi University: शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक मेन्स हॉस्टल में अचानक पहुंच, छात्रों से बातचीत करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी इस पर आपत्ति जताई है और इसे अनाधिकृत ('unauthorised' visit to hostel) बताया है.
साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी इसे चिंताजनक बताया है. डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी और उनके इस दौरे से छात्रों को परेशानी हुई, कई छात्रों के दोपहर का खाना नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
डीयू ने कहा कि छात्रावास प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया. डीयू ने कहा, ‘‘राहुल गांधी, कई बाहरी लोगों के साथ बिना किसी पूर्व सूचना के पांच मई को दोपहर के भोजन के समय स्नातकोत्तर छात्रावास में अचानक और अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गए’’ ‘‘इससे कई छात्रों को दोपहर के भोजन के दौरान दिक्कतें हुईं जो भीड़ के साथ गांधी के प्रवेश से उत्पन्न अव्यवस्था से नाराज हो गए। इस तरह से दाखिल होना छात्रावास में रहने वाले छात्रों और उनके लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा करती है.’’
बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां पीजी मेन्स हॉस्टल के छात्रों से उनकी पढ़ाई समेत कई मामलों पर चर्चा की. राहुल के यूनिवर्सिटी आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो गया.
इससे पहले भी 20 अप्रैल को भी राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में जा कर छात्रों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्र-छात्राओं से बात की. उन्होंने छात्रों से उनकी पढ़ाई और तैयारी करने के दौरान आनेवाली दिक्कतों के बारे में भी चर्चा की थी.