Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सियासत भी शुरू हो गयी है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पलटवार किया है.
दिल्ली वायु प्रदूषण पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में जितने हालात खराब हैं उतने तो दिल्ली में भी नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सरकार है, हरियाणा में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर जी की सरकार है। दिल्ली में पिछले कई सालों से डीजल जनरेटर बैन हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में अभी भी डीजल जनरेटर चल रहे हैं... दिल्ली में सीएनजी बसें हैं और अब ई-बस आ गई है। क्या उत्तर प्रदेश और हरियाणा ई बस आ गई? राज्य और केंद्र सरकार मिल कर काम करेंगे तभी प्रदूषण कम हो सकता है।"
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं, "...अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली एक गैस चैंबर बन गई है... उन्होंने सुनिश्चित किया है कि AQI का स्तर पिछले चार से पांच वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर रहे। उन्होंने कुछ नहीं किया है।" प्रदूषण से निपटने के लिए वह पंजाब में पराली जलाने को जिम्मेदार मानते थे। अब पंजाब में आपकी सरकार है... लेकिन पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं...उनकी सरकार केंद्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा को दोषी ठहराएगी... आज दिल्ली के लोग अगर इस हवा में सांस लेते हैं तो यह खतरनाक है...''
Delhi Pollution: 'बेहद खतरनाक' प्रदूषण से जनता त्रस्त, सुनिए क्या चाहते हैं दिल्ली के लोग ?