दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच शहीदी पार्क में प्रदर्शन के बाद मंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी दफ्तर पहुंची. वहां पर पुसिल ने उन्हें दफ्तर जाने से रोक दिया. वहां नाराज होकर आतिशी पार्टी के नेताओं और सहयोगियों के साथ अपने घर निकली तो प्रगति मैदान के पास पुलिस ने उन्हें रोका.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कुछ पूछने की कोशिश की. इस पर आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पुलिस पर भड़क गए. आतिशी सहित आप के अन्य नेताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि आप लोग हमें न तो घर जाने दे रहे, न पार्टी दफ्तर में घुसने दे रहे हैं. जहां जाते हैं, आप हम लोगों को रोकते हैं. यह क्या तमाशा है.
इस घटना का एक वीडियो आम आदमी पार्टी ने एक्स पर शेयर किया है, 'पीएम मोदी इतना डर गए हैं कि वो अब AAP को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहते. आप सरकार में मंत्री आतिशी को भी पुलिस जगह-जगह रोक रही है. मोदी जी एक काम करो, सब AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं को गोली मार दो, आपका काम आसान हो जाएगा. वरना अगर AAP नेता और कार्यकर्ता जिंइर रहे तो तुम्हें सुकून से तानाशाही नहीं करने देंगे.'