बुधवार को दिल्ली MCD की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में मचे बवाल और आपा खोए पार्षदों की हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच AAP ने एक और वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पार्षदों पर बैलेट बॉक्स लूटने का आरोप भी लगाया है.
AAP ने लिखा BJP वालों ने Ballot Box चुरा लिया. BJP की Mayor प्रत्याशी ख़ुद तोड़-फोड़ कर रही हैं. ये है भाजपा के गुंडों की हकीकत जो आज पूरे देश के सामने हैं!
ये भी पढ़ें: Pawan Khera को दिल्ली में विमान से उतारा गया, कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना, कहा- ये तानाशाही रवैया
नई मेयर बनीं शैली ओबेराय ने कहा कि बीजेपी हार पचा नहीं पा रही है, उनके पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होने दिया. मुझपर हमला किया गया, माइक-पोडियम तोड़ा गया. बैलट बॉक्स फेंका गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार हंगामे की वजह से हमने सदन को शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.