Delhi MCD Scuffle: दिल्ली MCD सदन में मारपीट को लेकर BJP ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर पार्टी ने दावा किया है कि AAP नेता आतिशी पार्टी की महिला पार्षद के कान में कुछ कहती हैं और इसी के बाद हंगामा, मारपीट शुरू हो जाती है...
वहीं आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी कमला मार्केट पुलिस स्टेशन पर जाएगी और AAP की महिला पार्षद की हत्या की कोशिश के लिए बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी.
बता दें कि दिल्ली की नई मेयर शैली ओबेरॉय ने शुक्रवार को नगर निगम की एक स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों के चुनाव में एक वोट को अवैध घोषित कर दिया था और इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्यों के बीच जमकर हाथापाई हुई और लात-घूंसे चले.
हंगामे के बीच एक पार्षद अशोक मनु बेहोश हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहीं बाद में मेयर ने चुनाव ही रद्द कर दिया और इसे अब नए सिरे से 27 फरवरी को कराया जाएगा.
ये भी देखें- Delhi MCD Standing Committee Election: BJP की महिला पार्षद का हाथ जख्मी, AAP ने भी किए सनसनीखेज दावे