Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली में मेयर पद के चुनाव के लिए शुरू हुई नगर निगम की कार्यवाही (Delhi MCD Proceeding) हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई बीजेपी और आप के पार्षदों में हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई. सदन में कई पार्षद कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे को मारते भी दिखाई दिए. पार्षदों ने टेबल पर चढ़कर पीठासीन अधिकारी के सामने जमकर नारेबाजी की. अब बड़ा सवाल ये है कि दिल्ली MCD में पूरा बवाल (Why there was complete ruckus in Delhi MCD?) हुआ क्यों? आइए समझते हैं इसकी पूरी कहानी...
दरअसल मेयर चुनाव (MCD Mayor Elections) में हार-जीत का अंतर बेहद ही कम रहने वाला है. इसी बात को समझते हुए दोनों पार्टियां जोड़ तोड़ में जुटी हुई हैं.
शुक्रवार को जैसी ही MCD कार्यवाही के लिए पीठासीन अधिकारी (Mayor Election Presiding Officer) ने मनोनीत पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया, AAP पार्षदों ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. AAP पार्षद मुकेश गोयल ने चिल्लाते हुए कहा- 15 सालों से भले ऐसा हो रहा हो लेकिन अब इसे बदलना होगा... इसके बाद गोयल की देखादेखी पार्टी के दूसरे पार्षद भी इस विरोध में कूद पड़े.
इसके बाद, AAP पार्षद, पीठासीन अधिकारी की मेज के सामने आ गए और कुछ ने तो पोडियम तक को हिलाना शुरू कर दिया... AAP पार्षदों का कहना था कि मनोनीत पार्षदों को वोटिंग का अधिकार देने की साजिश हो रही है. पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि MCD के इतिहास में आज तक मनोनीत पार्षदों ने वोट नहीं डाला है. BJP बेईमानी करके MCD पर कब्जा जमाना चाहती है.
वहीं, मेयर पद के लिए बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता (BJP's Mayor Candidate Rekha Gupta) ने कहा कि AAP को मेयर चुनाव में हार का डर सता रहा है. पीठासीन अधिकारी की टेबल पर चढ़कर माइक तोड़ना, कुर्सियां फेंकना... AAP के पार्षद जिस संस्कृति को डेवलप कर रहे हैं वह निंदनीय है.
ये भी देखें- MCD Mayor Elections: मेयर चुनाव के दौरान भिड़े AAP-BJP पार्षद...जमकर हाथापाई, एक-दूसरे पर फेंके पर्चे